सगड़ी/आज़मगढ़।07.09.2025| देवारांचल के विकास की लड़ाई लड़ने वाली संस्था “देवारा विकास सेवा समिति” का 7 वाँ स्थापना दिवस देवारा जदीद के नेता नगरी में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तिरंगा यात्रा से हुआ, जिसमें देवारांचल के लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ शहीद पार्क से किया गया जो नहरूमपुर, मुडिलपुर, कटान बाजार, शिवपुर, कुडही, सहदेवगंज होते हुये जय हनुमान इण्टर कॉलेज पर सम्पन्न हुई।
इस तिरंगा यात्रा में युवाओं के साथ-साथ देवारांचल के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। आपको बता दें कि देवारा विकास सेवा समिति का गठन 7 सितम्बर 2018 को किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य देवारा क्षेत्र का विकास कराना है। देवारा क्षेत्र लगभग 250 वर्ग किलोमीटर में फैला हुवा है जिसमे लाखो की आबादी निवास करती है किन्तु आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी देवारा क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जहां एक भी सरकारी महाविद्यालय, बैंक, एटीएम, बालिका इण्टर कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज नही है।
देवारांचल क्षेत्र की आज तक सभी सरकारों ने उपेक्षा की है। महुला गढ़वल बांध से उत्तरी तरफ लाखों की आबादी निवास करती है किन्तु उनके आने जाने के लिए न तो कोई पक्की सड़क है न पुल। देवारा क्षेत्र में सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल तो बनवाया गया किन्तु आज तक डॉक्टरों की तैनाती तक नही की गई। जिससे देवारांचल क्षेत्र के लोगो को ईलाज के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए देवारा विकास सेवा समिति लगातार संघर्ष कर रही है। समिति की तृतीय वर्षगाँठ पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे समाजसेवी रामशकल पटेल ने युवाओं को जागरूक करते हुये कहा कि हमनें देश की गुलामी देखी है जिसमे बहुत कष्ट था, आप आज़ाद भारत की रक्षा कीजिए।
कार्यक्रम को संबोधित कर रहे नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पति पारस नाथ यादव ने कहा कि देवारांचल वासियों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। जिससे समिति और मजबूती से अपने हक की लड़ाई लड़ सके। शीला यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हम मरते दम तक देवारा के संघर्ष की लड़ाई लड़ेंगे। इस कार्यक्रम में समाजसेवी राम शकल पटेल जी को लगभग 5000 दहेज रहित शादी कराने के लिए, समाजसेवा के लिए रामकेदार यादव, आदित्य आजमी को उनकी लेखनी के लिए व प्रयास सामाजिक संगठन देवारा इकाई को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद के अन्य सामाजिक संगठन जैसे प्रयास सामाजिक संगठन, बाढ़ पीड़ित संगठन व अन्य जनपदों से आये समाजसेवी भी शामिल रहे|
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीला यादव, समाजसेवी अमरजीत यादव, रणजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति रमेश यादव व पारस नाथ, जिलापंचायत सदस्य निरंजन, नरदेश्वर मिश्रा आदि एवं पूर्व प्रधान व समाजसेवी भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन रामचन्द्र निषाद व अध्यक्षता रामकेदार यादव ने की।
सगड़ी/आज़मगढ़।07.09.2023| देवारांचल के विकास की लड़ाई लड़ने वाली संस्था “देवारा विकास सेवा समिति” का तृतीय स्थापना दिवस देवारा जदीद के नेता नगरी में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तिरंगा यात्रा से हुआ, जिसमें देवारांचल के लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ शहीद पार्क से किया गया जो नहरूमपुर, मुडिलपुर, कटान बाजार, शिवपुर, कुडही, सहदेवगंज होते हुये जय हनुमान इण्टर कॉलेज पर सम्पन्न हुई।
सगड़ी/आज़मगढ़।07.09.2021| देवारांचल के विकास की लड़ाई लड़ने वाली संस्था “देवारा विकास सेवा समिति” का तृतीय स्थापना दिवस देवारा जदीद के नेता नगरी में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तिरंगा यात्रा से हुआ, जिसमें देवारांचल के लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ शहीद पार्क से किया गया जो नहरूमपुर, मुडिलपुर, कटान बाजार, शिवपुर, कुडही, सहदेवगंज होते हुये जय हनुमान इण्टर कॉलेज पर सम्पन्न हुई।
इस तिरंगा यात्रा में युवाओं के साथ-साथ देवारांचल के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। आपको बता दें कि देवारा विकास सेवा समिति का गठन 7 सितम्बर 2018 को किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य देवारा क्षेत्र का विकास कराना है। देवारा क्षेत्र लगभग 250 वर्ग किलोमीटर में फैला हुवा है जिसमे लाखो की आबादी निवास करती है किन्तु आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी देवारा क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जहां एक भी सरकारी महाविद्यालय, बैंक, एटीएम, बालिका इण्टर कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज नही है।
देवारांचल क्षेत्र की आज तक सभी सरकारों ने उपेक्षा की है। महुला गढ़वल बांध से उत्तरी तरफ लाखों की आबादी निवास करती है किन्तु उनके आने जाने के लिए न तो कोई पक्की सड़क है न पुल। देवारा क्षेत्र में सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल तो बनवाया गया किन्तु आज तक डॉक्टरों की तैनाती तक नही की गई। जिससे देवारांचल क्षेत्र के लोगो को ईलाज के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए देवारा विकास सेवा समिति लगातार संघर्ष कर रही है। समिति की तृतीय वर्षगाँठ पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे समाजसेवी रामशकल पटेल ने युवाओं को जागरूक करते हुये कहा कि हमनें देश की गुलामी देखी है जिसमे बहुत कष्ट था, आप आज़ाद भारत की रक्षा कीजिए।
कार्यक्रम को संबोधित कर रहे नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पति पारस नाथ यादव ने कहा कि देवारांचल वासियों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। जिससे समिति और मजबूती से अपने हक की लड़ाई लड़ सके। शीला यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हम मरते दम तक देवारा के संघर्ष की लड़ाई लड़ेंगे। इस कार्यक्रम में समाजसेवी राम शकल पटेल जी को लगभग 5000 दहेज रहित शादी कराने के लिए, समाजसेवा के लिए रामकेदार यादव, आदित्य आजमी को उनकी लेखनी के लिए व प्रयास सामाजिक संगठन देवारा इकाई को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद के अन्य सामाजिक संगठन जैसे प्रयास सामाजिक संगठन, बाढ़ पीड़ित संगठन व अन्य जनपदों से आये समाजसेवी भी शामिल रहे|
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीला यादव, समाजसेवी अमरजीत यादव, रणजीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति रमेश यादव व पारस नाथ, जिलापंचायत सदस्य निरंजन, नरदेश्वर मिश्रा आदि एवं पूर्व प्रधान व समाजसेवी भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन रामचन्द्र निषाद व अध्यक्षता रामकेदार यादव ने की।
आज़मगढ़। देवारा विकास सेवा समिति की आज बाबा महाबल दास इण्टर कॉलेज के प्रांगण में बैठक हुई । जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मृति में बन रहे स्मारक के लोकार्पण हेतु मुख्य अतिथि , व अन्य कार्यक्रमों के विषय मे चर्चा की गई ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मृति में बन रहे स्मारक के लोकार्पण की तिथि पहले से ही सुनिश्चित की गई थी किन्तु कुछ कारणों से निश्चित समय पर कार्यक्रम का होना मुश्किल लग रहा था । देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने कार्यक्रम को सुनिश्चित समय पर कराने के लिए समिति के सदस्यों के साथ-साथ प्रयास सामाजिक संगठन व क्षेत्रीय लोगो के साथ बैठक की, जिसमे सभी लोगो ने एकमत होकर कार्यक्रम को 21 मार्च 2021 को ही कराने का निर्णय लिया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप मे भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता दिनेशलाल यादव “निरहुआ” को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।
प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने देवारा विकास सेवा समिति के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि देवारा क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मृति में बन रहे स्मारक से लोगो मे यह संदेश जाएगा कि देवारांचल के लोगों का भी देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, देश की आज़ादी में इनकी बराबर की भागीदारी रही है किन्तु पिछड़े क्षेत्र से होने के कारण इन लोगो का नाम इतिहास के पन्नो में लिया नहीं जा सका।
दिनेशलाल यादव "निरहुआ" से मिलकर डीएम को सौंपा ग्यापन